IREDA Share Price (19 November 2024): भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयर मूल्यों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते सोमवार बाजार बंद होने तक, IREDA के एक शेयर कीमत ₹187.50 पर रही, जो दिनभर 1.24% की गिरावट को दिखा है। आइए आगे जानते हैं IREDA के शेयरों में हालिया बदलाव की ख़ास वजह और कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या है।
आज मंगलवार को मल्टीबैगर शेयर IREDA 187.65 रुपए पर खुला जो ख़बर लिखे जाने तक ₹187.65 से ₹192.94 के बीच कारोबार कर रहा है। यह सोमवार को ₹187.52 पर बंद हुआ था।
इसे भी पढ़ें: IRFC, RNVL और IRCTC जैसी दिग्गज कंपनियां के शेयर टूटे
यह अभी तक का उच्चतम ₹192.86 को छू चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹50,409 करोड़ है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इस समय शेयर बाजार में IREDA के खासा कारोबार कर रहा है। IREDA के ईपीएस (प्रति शेयर आय) ₹5.37 है, और इसका पी/ई अनुपात 34.9 के आसपास है। हालांकि, कंपनी के लाभ में -95.68% की गिरावट आई है, बावजूद इसके IREDA ने अपनी बिक्री में 42.56% की वृद्धि दर्ज की है।
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…
Adani News: भारतीय उद्योगपति और सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अड़ानी पर…