spot_img
spot_img
12.1 C
New York

Ghazipur News : SDM साहब अभिलेख में जिंदा करें,मैं मृत नहीं जीवित हूं!

Published:

Ghazipur News : सच कोने में है दुबका,दरारों से झांक रहा है,झूठ मदमस्त हो चौराहें पर नाच रहा, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं आए दिन भ्रष्टाचार को लेकर ऐसी-ऐसी खबरें आती हैं जो की आपके दिमाग को हिला कर रख देंगी मामला जनपद गाजीपुर से हैं जहां एक जीवित व्यक्ति अपने जीवित होने का प्रमाण दे रहा है परंतु अधिकारी कागज में उसे मृत बता चुके हैं.

गाजीपुर जनपद के धरवा निवासी सूबेदार के वारिस के तौर पर जीवित गुप्तेश्वर को मृत बताकर भगवानी पत्नी गुप्तेश्वर को बतौर वारिस दर्ज करने का आदेश दे दिया गया।

आपको बता दें ग्राम धरवा निवासी सहदेव सिंह के पुत्र सूबेदार सिंह जबकि सूबेदार सिंह के दो पुत्र गुप्तेश्वर सिंह एवं रामेश्वर सिंह है जो कि वर्तमान में जीवित है परंतु सरकारी अभिलेख में बिना कोई पड़ताल के मृतघोषित करते हुए अचल संपत्ति को भगवानी पत्नी गुप्तेश्वर को बतौर वारिश दर्ज कर दिया जाता है। इधर जब यह बात गुप्तेश्वर को पता चलती है तो गुप्तेश्वर खुद को जीवित साबित करने हेतु खुद व अभिलेख लेकर सरकारी दफ्तरों का दरवाजा खटखटाने लगते है पर अब तक किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा ।

हैरान परेशान गुप्तेश्वर सिंह ने मीडिया के सामने आपबीती बताते हुए ख़ुद को जीवित साबित करने हेतु SDM सदर से गुहार लगाई है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय