Chandauli news : जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड दिरेहू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया. इसके अलावा पीएम किसान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौपी गई. वहीं अखिलेश यादव सलाह और स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत दी.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रमुख जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों को संतृप्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी. कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं से गांव के लोगों को भी शहरी सुविधाएं मिल रही है. किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि निराश्रित, दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को समय से पेंशन मिलने के साथ सभी को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए हर घर जल योजना के तहत सभी परिवारों में पानी पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का कार्य हो रहा.
उन्होंने प्रधानमंत्री वह मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, निशुल्क राशन, निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद चौपाल में लगे कृषि, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य, आपूर्ति, बेसिक शिक्षा विभाग आदि की तरफ से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली और लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन इस उद्देश्य से कराया जा रहा है कि पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिल सके. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में चौमुखी विकास तेजी से हो रहा है. कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सकेगा
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामलला के दर्शन वाले बयान प्रभारी मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, अखिलेश यादव को रामलला का दर्शन जरूर करना चाहिए.वहीं सनातन धर्म टिप्पणी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सनातन धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, अगर सनातन धर्म पर बोलते हैं तो ये गलत है.