मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित गोलामण्डी से बाइक सवार दो व्यक्तियों ने एक दस वर्षीय बालिका का अपहरण कर फरार हो गए।घटना की जानकारी होते ही परिजनों व पुलिस में हड़कंप मच गया।बताते है कि मंगलवार की शाम छः बजे के लगभग एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने राजकुमार के घर पर पहुचकर उनके बारे में पूछताछ करने लगे।तभी घर मे निकली एक महिला ने अपनी दस वर्षीय पुत्री मुस्कान को राजकुमार तक पहुचाने की बात कहकर बाइक सवार लोगो के साथ भेज दिया।जिसके बाद बाइक सवार लोगो ने मुस्कान का अपहरण कर फरार हो गए।काफी देर तक जब मुस्कान घर नही लौटी तो परिजनों के होश उड़ गए।परिजन अगल बगल खोजबीन करने लगे और कही पर भी मुस्कान का पता न चलने पर पुलिस को सूचना दिए।सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए और मुस्कान की खोजबीन करने के लिए हाथ पांव मारने लगी।सूचना मिलने तक मुस्कान का सुराग नही चल सका।