कमालपुर | धानापुर विकास खण्ड के प्रह्लादपुर गांव में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा एवम राष्ट्रीय राजपुताना कर्णी सेना के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बुद्धवार के दिन मनाया गया इस दौरान वाराणसी मण्डल प्रभारी अमित सिंह ने कहा महा राणा प्रताप सिंह ने मुगलों से भारत में लोक तंत्र बहाली के लिए जान पर खेल कर घास की रोटियां खाकर मुगलों के छक्के छुड़ा दिए आज भी उनके नक्से कदम पर चलकर हम देश वासियो को विभिन्न परिस्थितियों में अडिग होकर अपने कर्तब्यों का निर्वाह करना चाहिए |
बैठक में सूर्यपाल सिंह,शिवकुमार सिंह,ज्ञानप्रकाश सिंह, विवेक सिंह, प्रिंस सिंह, अनुप्रिया,सिंह, सुभम सिंह, सागर सिंह सहित अन्य रहे ।