कमालपुर। जय बजरंग बली स्पोर्टिंग क्लब महुरा के तत्वाधान मे आयोजित कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को माधोपुर उद्यान विभाग के मैदान शुरू हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उद्घाटन मैच एवती की टीम ने 13 रन से इनायतपुर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता में दो दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।इसमें रनपुर, करजौरा, माधोपुर, एवती, महुरा, डबरिया, मन्निपट्टी, प्रकाशपुर, खड़ान, इनायतपुर आदि टीम शामिल रहे।उद्घाटन मैच में एवती की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी कर निर्धारित दस ओवरों में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाया।इनायतपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट गंवाकर 64 रन बना पाया।खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के हर एक अंक पर ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे।मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि टीम एकता से खेला गया हर खेल जीत की ओर अग्रसर करता है।किसी भी खेल को टीम भावना से खेलना चाहिए।तभी जीत हासिल किया जा सकता है।कमेट्री की भूमिका विक्रांत सिंह बंटी, अंगद यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा ने निभाई।इस मौके पर अन्नू सिंह, प्रतीक यादव, कलाधर सिंह, अजीत पांडेय, दुलारे मौर्य, अमन सिंह,नगीना पाण्डेय, छोटक सिंह, टप्पू सिंह, मंजीत सिंह, मूसे यादव, सूरज विश्वकर्मा, सर्वजीत कुमार, किशन सिंह, अशोक सिंह, बाचा पाल आदि रहे।