Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में यूजी में 70 और पीजी 100 छात्र वाले महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने के फैसले के साथ-साथ 24 और 25 जनवरी को होने वाली यूजी की सेमेस्टर परीक्षाओं की अगली निर्धारित तिथि करने का फैसला किया गया। देर शाम विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी नहीं हो पाई।




वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मैं शुक्रवार की दोपहर परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ-साथ केंद्र बनने वाले मानक और 24 और 25 जनवरी की होने वाली समस्या परीक्षाओं पर फैसला लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक में यूजी के 70 और पीजी के 100 से कम छात्रों वाले महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने पर फैसला लिया गया। पहले इसकी संख्या यूजी की संख्या 100 थी लेकिन प्रबंधक महासंघ के द्वारा घेराव करने के बाद यह फैसला लिया गया। यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं की तिथि 24 जनवरी से निर्धारित थी जिसमें संशोधन करते हुए अब यह परीक्षा 27 जनवरी से शुरू होगी और 24 और 25 जनवरी को होने वाली परीक्षा की अगली तिथि हालांकि अभी निर्धारित नहीं की गई है। विश्वविद्यालय की तरफ से देर शाम विश्वविद्यालय के परीक्षा कितने केंद्रों पर होगी इसकी भी सूची जारी नहीं हो पाई है जिसको लेकर महाविद्यालय संचालकों में रोष है।
……….
परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने में लेटलतीफी के कारण 24 और 25 जनवरी की होने वाली यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा टालकर अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। जिन महाविद्यालयों में यूजी और पीजी का संचालन होता है वहां परीक्षा केंद्रों के मानक के अनुसार छात्रों की संख्या 100 होनी चाहिए।
बीएन सिंह
परीक्षा नियंत्रक
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर