spot_img
spot_img
8.5 C
New York

Ghazipur news: डीएम-एसपी ने किया बिहार बार्डर के पुलिस चौकियों व थानों का निरीक्षण

Published:


गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस चेक पोस्ट चौकी बारा, थाना गहमर, एवं गहमर थाना के अन्तर्गत देवल पोस्ट, थाना रेवतीपुर एवं बक्सर को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी बार्डर का का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गाजीपुर बक्सर को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी सेतु का निरीक्षण के दौरान बताया कि कोई भी गाड़ी बिना चेक के इस पोस्ट से नहीं जाएगी। अवैध शराब की तस्करी पूरी तरह से बन्द किया जाये एवं बार्डर पर कडाई से नियमो का पालन किया जाय इसमें किया प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उसके उपरान्त बारा चैकी एवं गहमर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डैक्स को चेक किया गया जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता रजिस्टर को चेक किया एवं निर्देश दिया कि किसी भी महिला द्वारा किए गए शिकायत एवं एप्लीकेशन इस रजिस्टर में प्रतिदिन नोट कर शिकायतकर्ता का निस्तारण तत्काल किया जाय। हेल्प डेक्स पर शिकायत आवेदन के अनुसार जिलाधिकारी ने रजिस्टर के अनुसार तत्काल शिकायतकर्ता के नाम के नम्बर पर फोन कर आप बिति जानकारी ली जो सही पायी गयी। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है। ततक्रम में देवल पोस्ट पर पहुचकर अधिकारियों से आवागमन का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं उन्होने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 चुनाव को देखते हुए आवागमन में हलचल की सर्तकता बरती जाय किसी भी पोस्ट से अनापत्तिजनक वस्तुओ का लेनदेन नही होने पाये येसी स्थिति में पाये जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय