Tuesday, May 30, 2023
टॉप न्यूज़प्रधानमंत्री आवास में हुआ घोटाला, जांच में खुली पोल

प्रधानमंत्री आवास में हुआ घोटाला, जांच में खुली पोल

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोग इस योजना से वंचित वहीं अपात्र संबंधित अधिकारियों से मिलकर लाभ उठाते हैं। पहाड़ी ब्लाक के ग्रामसभा माधोपुर का मामला,12 अपात्र लोगों को आवास प्रदान किए जाने का मामला प्रकाश में आया।

मीरजापुर। वर्तमान समय में शासन प्रशासन द्वारा एक तरफ जहां गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से रहने का ठिकाना उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं उनके ही मातहत कर्मचारियों के घपले बाजी के कारण पात्र लोग योजनाओं के लिए बाट जोहते रह जाते हैं। वहीं अपात्र संबंधित अधिकारियों से मिलकर लाभ उठाते हैं। जिससे प्रतीत होता है कि संबंधित अधिकारी शासन के मंसूबों पर सरेआम पानी फेरना चाहते हैं। जिसका क्षेत्र में इन दिनों जोरों से चर्चा चल रहा है। यह मामला पहाड़ी ब्लाक के ग्रामसभा माधोपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा ग्राम समाज में आवास के लिए घोटाले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई थी। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी उषा पाल द्वारा मामले की जांच हेतु त्रिस्तरीय टीम गठित करके मामले के जांच की कमान एडीओ एसटी विनय पांडेय को दी। जिसके बाद विनय पांडेय अपने अन्य सदस्यों के साथ ग्राम समाज माधोपुर में पहुंचकर शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच किया तो 12 अपात्र लोगों को आवास प्रदान किए जाने का मामला प्रकाश में आया। जिसका लिखित रूप से रिपोर्ट एडीओ एसटी विनय पांडेय द्वारा खंड विकास अधिकारी उषा पाल को दे दी गई है। मामले के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी उषा पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं बीडीओ उषा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी हेतु जांच करने हेतु मैं खुद जल्द ही ग्राम सभा में पहुंचकर करके जांच की प्रक्रिया करुंगी।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page