Tuesday, May 30, 2023
ब्रेकिंगसड़क हादसा : रोडवेज बस व ट्रक में जोरदार टक्कर,एक...

सड़क हादसा : रोडवेज बस व ट्रक में जोरदार टक्कर,एक दर्जन से अधिक यात्री घायल..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

हलिया थाना अंतर्गत भटवारी मोड़ के पास रोडवेज और बस की टक्कर एक दर्जन से अधिक यात्री घायल।घायलों का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलिया में ईलाज चल रहा है।

मीरजापुर। थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत भटवारी के पास देवरी से मीरजापुर की तरफ आ रही रोडवेज बस और हलिया से देवरी की तरफ जा रहे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी। सूचना पर थाना प्रभारी हलिया द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा गया। रोडवेज बस यूपी 63 टी 7651 में कुल करीब 40 लोग सवार थे जिसमें से 20 लोग चोटिल हो गए थाना हलिया पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी हलिया भेजवाया गया।
घायल 1-सुरेश सिंह पुत्र रामाश्रय निवासी पौड़ी रामपुर थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-35
वर्ष (रोडवेज बस चालक), 2- सुनीता पत्नि अग्रसेन निवासी बढौवा थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-26 वर्ष, 3- रमेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी आमघाट अरौवा वाराणसी उम्र | करीब-36 वर्ष(ट्रक चालक), 4- गौरव पुत्र लालचन्द्र निवासी पिपराघाट थाना हलिया मीरजापुर | उम्र करीब-09 वर्ष को चिकित्सको द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया | तथा संध्या पत्नि वीरेन्द्र उम्र करीब-30 वर्ष, कृष्णवन्ती पत्नि रामकृपाल उम्र करीब-32 वर्ष, तिलकधारी पुत्र कालू उम्र करीब-60 वर्ष, हीरालाल पुत्र सुक्खू उम्र करीब-60 वर्ष सहित
16 लोगो का इलाज सीएचसी हलिया पर जारी है। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page