40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचन्दौली - रेल मंत्रायल के ट्विटर पर मांगी गई मदद पर डीडीयू...

चन्दौली – रेल मंत्रायल के ट्विटर पर मांगी गई मदद पर डीडीयू जंक्शन पर रेसुब की मेरी सहेली टीम हुई सक्रिय और बरामद की एक नाबालिग लड़की

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

चंदौली – रेल मंत्रालय के ट्विटर पर एक पि

ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 02549 अप (कामख्या – आनंद विहार एक्सप्रेस ) में उसकी 15 साल की बेटी को फुसलाकर एक महिला लेकर जा रही है।
तदुपरांत गाड़ी सं 02549 अप डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 04 पर समय 09:42 पर आई। जिसके आते ही जीआरपी और आरपीएफ,क्राइम ब्रांच एवम मेरी सहेली टीम तत्काल हरकत में आई और पूरे गाड़ी को खोज डाला ।चेकिंग के दौरान ही काफी मेहनत करने पर कोच सं S/5 में उक्त लड़की यात्रा करते हुए पाई गई।
जिसने अपना नाम व पता – पूजा राय (काल्पनिक नाम) उम्र 16,पिता-प्रदीप रॉय,ग्राम धीरेनपरा,गुवहाटी,आसाम बताई मिली। रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम के सहयोग से उतारकर पोस्ट पर लाया गया एवम उसके पिता को सूचित किया गया जिसने उसकी बेटी को सही सलामत खोज लेने के लिए आरपीएफ और जीआरपी का धन्यवाद दिया ।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेरी सहेली टीम द्वारा काउंसलिंग की जा रही है और परिजनों के आने पर उनको सही सलामत सुपुर्द किया जायेगा।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page