Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीसेमीफाइनल मैच में विजेता बनी युवा स्पोर्टिंग क्लब

सेमीफाइनल मैच में विजेता बनी युवा स्पोर्टिंग क्लब

जय बजरंग कप अलीनगर के तत्वावधान में पिछले एक माह से वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहा है। इसका सेमीफाइनल मैच शनिवार को अजय स्पोर्टिंग क्लब अलीनगर व युवा स्पोर्टिंग क्लब चंदौली के बीच खेला गया।
सेमी फाइनल मैच में जय बजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 36 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदौली की टीम ने दो विकेट खोकर 7 ओवर में ही 37 रन का लक्ष्य पूरा कर सेमी फाइनल मैच जीत लिया। इसमें विजेता टीम के लाल बहादुर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि भाजपा मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर घोष देकर सम्मानित किया। कहां की खेल खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं।फाइनल मैच बुधवार को अलीनगर बनाम चंदौली की टीम से होगा।इस मौके पर सभासद डब्बा तिवारी प्रभु नारायण जायसवाल आयोजक जयकिशन पंकज आदि लोग मौजूद रहे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page