चंदौली | जिले के फरसण्ड मोहनपुर उर्फ माटीगांव मे प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में पुरातत्व विभाग द्वारा शनिवार को तीसरे दिनभी खुदाई जारी रहा। इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के परास्नातक के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के माध्यम से खंती निर्धारण व पुरातत्विक उत्खनन के मुख्य तकनीकी एवं विधि की जानकारी प्रदान की गई।
प्राचीन शिव मंदिर में पुरातत्व विभाग द्वारा पिछले साल से ही खुदाई कार्य शुरू हुआ था लेकिन बरसात वह करो ना काल के दौरान कार्य को बंद किया गया था। एक बार फिर गुरुवार से खुदाई कार्य में पुरातत्व विभाग जुट गया है। दिन प्रतिदिन इसका आकार उभर कर सामने आ रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें इस प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटक के रूप मे विकसित होने पर नजर टिकी हुई है। पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ विनय कुमार के देखरेख में माटीगांव शिव मंदिर के परिसर की खुदाई का कार्य चल रहा है ।इन्होंने बताया कि जिस तरीके से खुदाई में मंदिर का ढांचा प्रतीत हो रहा है । कुछ दिनों में भव्य मंदिर दिखाई देने लगेगा ।खुदाई का कार्य गांव के अन्य जगहों पर भी शुरू कराया जाएगा। जिससे गुप्त काल व कुषाण काल में यहां बसे लोगों का भी पता किया जा सके। इसके पूर्व में हुए खुदाई में भी प्राचीन व कुषाण काल के मंदिर का ढांचा व अन्य खंडित मूर्तियां भी मिल चुकी हैं। उत्खनन टीम में प्रोफेसर अनिल कुमार दुबे, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ प्राची कुशवाहा, राहुल कुमार त्यागी, अभिषेक कुमार सिंह, प्रदीप पटेल,शिव शंकर प्रजापति आदि शामिल रहे।
जरूर पढ़े