अलीनगर थाना क्षेत्र के डेरवा कला गांव में मंगलवार को निषाद बस्ती में बाली निषाद के मडईनुमा घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिससे धू-धू कर जलने लगा। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक चारपाई,बिस्तर, अनाज,बर्तन, भूसा सहित घर गिरस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। गांव के पूर्व प्रधान छोटे लाल यादव ने पीड़ित परिवार को अनाज पशुओं का चारा साहित दस हजार तत्काल आर्थिक मदद किया ।वहीं शासन द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
जरूर पढ़े