चकिया । कोतवाली क्षेत्र के सिंकन्दरपुर गोलियां पेट्रोल पंप के पास बारिश व तेज़ आंधी की वजह से अचानक पेड़ रोड पर गिर गया। अकस्मात घटना होने से बाइक सवार दो युवक इसके चपेट में आ गये जिससे एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं आनन फानन में दूसरे युवक को जिलासंयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। आपको बता दे कि हादसे के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुची जहाँ इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया । ख़बर लिखे जाने तक दोनों व्यक्तियों की पहचान नही हो पाई थी । निरंतर अपडेट के लिए लॉग ऑन करें www.vckhabar.in
Updated:
बारिश व तेज आंधी से पेड़ हुआ धराशाही,चपेट में आये दो लोगों की मौत


Amitesh Kumar Mishrahttps://vckhabar.in/
मैं अमितेश कुमार मिश्रा(Amitesh Kumar Mishra) ग्राम -शिवदासीपुर, पोस्ट-शहीदगाँव, जनपद-चंदौली का निवासी हूँ| हमारा उद्देश्य शीर्ष वेब पोर्टल (https://www.vckhabar.in/) के माध्यम से अपनी खबरों द्वारा जनता को सूचना देना, शिक्षित करना, मनोरंजन करना और देश व समाज हित के प्रति जागरूक करना है। हम (https://www.vckhabar.in/) ना तो किसी राजनीतिक शरण में कार्य करते हैं और ना ही हमारे कंटेंट के लिए किसी व्यापारिक/राजनीतिक संगठन से किसी भी प्रकार का फंड हमें मिलता है। युवा पत्रकारों द्वारा शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट को भविष्य में और भी परिष्कृत रूप देना हमारे लक्ष्यों में से एक है। किसी भी प्रकार के खबर/विज्ञापन के लिए आप हमे किसी भी समय +91 9415055028,6306263872 पर काल कर सम्पर्क कर सकते हैं |
जरूर पढ़े
Latest News