Sunday, June 4, 2023
  • Maxwell hospital private limited
varanasiIPS Gaurav Tiwari : 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का पर्दाफाश...

IPS Gaurav Tiwari : 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का पर्दाफाश करने वाले तेजतर्रार आईपीएस गौरव तिवारी गृह मंत्रालय में बने डायरेक्टर

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli
  • 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है गौरव तिवारी
  • वाराणसी जिले के तिवारीपुर के रहने वाले है गौरव
  • जनवरी 2017 में 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का किया था पर्दाफाश
फ़ोटो : आईपीएस गौरव तिवारी

IPS Gaurav Tiwari : अपने कामों को लेकर चर्चा में रहने वाले IPS गौरव तिवारी एक बार फिर चर्चा में हैं।आपको बता ने गौरव तिवारी आब कैबिनेट सचिवालय दिल्ली में डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।गौरव तिवारी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तिवारीपुर गांव के रहने वाले है।देश भर में उन्हें एक तेजतर्रार IPS के रूप में जाना पहचाना जाता है.जनवरी 2017 में 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का पर्दाफाश कर काफी प्रसिद्धि हासिल की थी।

Also Read : Prem Prakash Meena IAS:धाकड़ अफसर की कहानी

गौरव तिवारी(Gaurav Tiwari ips) पूर्व में रतलाम एसपी के रूप में कार्यरत थे जिसके बाद उनकी तैनाती भोपाल एटीएस एसपी के रूप में हुई इस दौरान मध्यप्रदेश में आतंकी विरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की पड़ताल में आतंकी विरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की पड़ताल में जुटे हुए थे इसका असर कुछ ऐसा था कि की पीएफआई के दो दर्जन सदस्यों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

एसपी(SP Gaurav Tiwari) के रूप में रतलाम में सबसे लंबा कार्यकाल

साल 2010 के सख्त आईपीएस अधिकारियों के रूप में पहचान बना चुके गौरव तिवारी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लेकिन उन्होंने रतलाम में साढ़े तीन साल से अधिक समय देकर अभी तक का रिकॉर्ड बना दिया है. रतलाम में पूर्व में कोई भी आईपीएस अधिकारी साढ़े तीन साल तक एसपी के रूप में लगातार कार्यरत नही रहा है।

शुरू से ही IPS अफसर बनना चाहते थे गौरव(Gaurav Tiwari IPS)

गौरव शुरू से ही आईपीएस अफसर बनना चाहते थे, लेकिन सिविल सर्विसेस की पढ़ाई करने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने इंजीनिरिंग करने के बाद टाटा कंपनी ज्वाईन कर ली। दो साल काम करने के बाद जब पैसे एकत्रित हुए तो वे आईपीएस की कोचिंग करने के लिए दिल्ली चले गए। इसके बाद उनका सिलेक्शन हो गया।गौरव का पूरा परिवार आज भी तिवारीपुर में रहता है इनके भाई अपूर्व कुमार तिवारी चौबेपुर में बनारस के टॉप औद्योगिक शिक्षण संस्थान में सुमार मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई(Markandey Group of ITI) कॉलेज के संस्थापक है।

आईपीएस गौरव तिवारी साथ मे भाई अपूर्व कुमार तिवारी

gaurav tiwari,gaurav tiwari ips,gaurav tiwari wife,ips gaurav tiwari,sp gaurav tiwari,gaurav tiwari book,gaurav tiwari cases,ratlam sp gaurav tiwari,gaurav tiwari crime tak,gaurav tiwari interview in hindi,ips gaurav tiwari wife,gaurav tiwari life,gaurav tiwari death,gaurav tiwari interview,gaurav tiwari sp,gaurav tiwari ips mp

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page