Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरअवैध निर्माण से फतहां में तनाव

अवैध निर्माण से फतहां में तनाव

मिर्जापुर

शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां चौकी अंतर्गत पोखरी मोहल्ले में पड़ोसी के खेत में बारजा निकालने से तनाव।
मिली जानकारी के अनुसार इस मोहल्ले में फताहा मोहल्ले निवासी अखिलेंद्र चौहान नाम के ट्रक ड्राइवर ने कई वर्ष पहले पत्नी के नाम पर ज़मीन ली। जमीन रजिस्ट्री के बाद आधा मेड़ काटकर पटिया गातर का मकान बनाया ।

इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी होने पर एक नए आवास निर्माण के साथ पटिया गटर निर्मित उस मकान को किसान और सरकारी नाले पर विस्तार करने की नीयत से आरसीसी सेटारिंग करना शुरू किया। जिसपर किसान और उनकी मां ने रोकना चाहा तो तनाव पैदा हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो अवैध निर्माण करने वाले ने पूर्व में भी खिड़की और झाप निकाला था। जिसपर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने से पहले इस बात पर समझौता हुआ कि किसान का जब कभी भी मकान इत्यादि बनेगा झाप तोड़ दिया जाएगा चूंकि वर्तमान में खेत खुला है इसलिए हवा पानी लेने के लिए किया गया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page