Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरजलजमाव से आक्रोशित राहगीरों ने सड़क पर धान रोपकर किया विरोध...

जलजमाव से आक्रोशित राहगीरों ने सड़क पर धान रोपकर किया विरोध प्रदर्शन ..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मिर्जापुर |आज दिन रविवार को 397 मझवां विधानसभा के युवा समाजसेवी नेता कुलदीप तिवारी क्रांतिकारी व आशीष बिंद एडवोकेट समाजसेवी ने ,राहगीरों के साथ ग्राम अर्जुनपुर सिटी ब्लाक जो कि रमईपट्टी से कनौरा संपर्क मार्ग पर स्थित है, आज सभी ने मिलकर सड़क पर भरे हुए पानी में धान की रोपाई की
वही कुलदीप तिवारी क्रांतिकारी ने कहा यह सड़क रमई पट्टी से कनौरा घाट मार्ग बिल्कुल ही गड्ढे में तब्दील हो चुकी है पानी जमा होने के कारण राहगीरों को वकील ,काम करने वाले मजदूर ,नौकरी, डॉक्टर ,किसान, मजदूर ,छात्र ,सभी शहर को आते जाते रहते हैं और जल जमा होने के कारण इस गड्ढे में गिर भी जाते हैं काफी लोगो को चोट भी लग चुका है, सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क यह पता नहीं चल पाता ,उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन और सरकार सही ढंग से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करें ताकि आम आदमी को कोई परेशानी ना हो सके और आगे हम सब भी धान की रोपाई सड़कों पर करने में बाध्य ना हो,

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page