विंध्याचल | आज विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अकोढ़ी ग्राम से कर्णावती नदी में अपने चाचा रोशन शुक्ला के साथ स्नान करने आयी 04 बालिकाएं डूबने लगी , आपको बता दें कि जिनमे से दो बालिकाओं खुशी पुत्री अभय शंकर जिसकी उम्र करीब दस साल तथा सत्या पुत्री अजय शंकर जिसकी उम्र करीब सात वर्ष को बहुत ही सफलता पूर्वक बचा लिया गया लेकिन वही मुन्नी पुत्री अभय शंकर उम्र करीब सात साल तथा रूही पुत्री अभय शंकर उम्र करीब पांच वर्ष है जो कि नदी के बहाव में डूब गई, मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल व चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल मौजूद है, स्थानीय गोताखोरो व नाविकों की मदद से डूबी हुई उपरोक्त दोनो बालिकाओं की तलाश की जा रही है ।
Latest News