जौनपुर – पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने क्राइम पर निगाह डालना करना शुरू कर दिया है नतीजन बीती रात रेप के आरोपी अच्छे डफाली 25000 रुपये का इनामी, दुष्कर्म व हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त अच्छे डफाली पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके दाहिने पैर में लगी।
जबाबी कार्यवाही में पिस्टल से दो राउंड चली गोली, एसओजी प्रभारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आदेश त्यागी के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी लेकिन कोई हताहत नही हुआ, घायल डफाली को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए कराया गया भर्ती।
आज रात सुबह तीन बजे महराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा पुलिया के पास की घटना।
महराजगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रविवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर देने की जघन्य अपराध की घटना के वांछित अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, उस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दे की एसओजी प्रभारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आदेश त्यागी को गुड पुलिसिंग रिकार्ड पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान हुआ हैं, आदेश त्यागी द्वारा सहारनपुर में कई मोर्चो पर अपनी काबलियत का लोहा मनवा चुके, अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सी चुनौतियों को पार करते हुए अपने आलाधिकारियों के विश्वास को जीता हैं, आदेश त्यागी अपने कार्य एवं योग्यता के दम पर सूबे में केवल पाँच अफसरों में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आदेश त्यागी भी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा अवार्ड को प्रदान कर मेरठ जोन के एकमात्र पुलिस अफसर बनाए गए।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आदेश त्यागी के कार्यकाल के दौरान एक से बढ़कर एक कार्य है जो आज भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है, बता दें कि मुजफ्फरपुर छपार के बाद सहारनपुर में सरसावा, तीतरों के बाद गागलहेडी थानाध्यक्ष का पद संभालते हुए पुलिस विभाग में अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है ।