चहनियां। महुअरकला स्थित राहुल नॉलेज सीटी(Rahul Knowledge City) शिक्षण संस्थान पर चैयरमैन लल्लन तिवारी(Chairman Lallan Tiwari) का जन्मोत्सव गुरुवार को समारोह पूर्वक प्रबंधक आनन्द तिवारी के नेतृव में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्वलन करके किया गया। स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ साथ ही पौधरोपण भी हुआ । मुंबई से आये कलाकार ओम तिवारी व आँचल अग्रवाल ने कार्यक्रम में समा बांध दिया । प्रबंधक आनन्द तिवारी सोनू ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ के एन पाण्डेय ने कहा कि आदरणीय बाबू जी लल्लन आर तिवारी जी ने अपने जीवन काल मे अनेको शिक्षण संस्थान की स्थापना मुंबई में करने के बाद अपने जन्मस्थान महुअर में पालटेक्निक कालेज, राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पोस्टग्रेजुएट कालेज की स्थापना करके क्षेत्र के लिए उपहार देने का काम किया है । इस पिछड़े इलाके में भी शिक्षा की अलख जगायी है । मुंबई जैसे बड़े शहर के बाद बिदेशो में भी अपने गांव क्षेत्र का नाम रौशन किया ।
कार्यक्रम में राहुल इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के प्ले ग्रुप से बारहवीं तक के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं व उनके गार्जियन को प्रिंसिपल बृजेश सिंह के अगुवाई में मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एसबी तिवारी, प्रभुनारायण सिंह लल्ला,जयश्याम तिवारी, श्रीराम द्विवेदी गोल्डीस पाण्डेय, आशीष रघुवंशी,चंदन जायसवाल,आलोक पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, दीनानाथ पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, शायरा बानो, रामविलास पाण्डेय मुलायम यादव, आशीष विद्यार्थी, विनय वर्मा, बिनोद सिंह, जितेंद्र समेत विद्यालय के सभी प्रिंसिपल ,छात्र अध्यापक,गार्जियन समेत हजारो लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार शर्मा ने किया।