झोलाछाप डॉक्टर सात हजार में स्वास्थ्य विभाग करता है मैनेज
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा स्थित चतरपुरा में झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दिया है। झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि सात हजार देकर स्वास्थ्य विभाग को मैनेज कर लेता हूं वहीं इस बार सीएमओ आफिस के बाबू दीपक श्रीवास्तव को सात हजार देकर मैनेज किया है।
आपको बताते चलें कि झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना बोर्ड लगाये एक हास्पिटल का जाल बिछा लिया है।
कौन है झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद,जो सात हजार में स्वास्थ्य विभाग को करता है मैनेज-
झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद ने पत्रकारों के स्टिंग में स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है। रामदुलार बिंद ने बताया कि हर साल सात हजार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देता है। हालांकि यह बात सुनते ही सीएमओ डॉ देश दीपक पाल चौक गये और तुरंत झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मेडिकल स्टोर के आड़ में झोलाछाप डॉक्टर डाला है हास्पिटल का सेट-अप-
लोगों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद मेडिकल स्टोर की आड़ में एक हास्पिटल का सेट-अप डाला है। वहीं पत्रकारों की स्टिंग में रामदुलार बिंद ने अपने ही विभाग का पोल खोल दिया है। झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद ने बताया था कि कुछ पत्रकार मेरे यहां आते हैं।
सीएमओ आफिस में कौन है बाबू दीपक श्रीवास्तव जिन पर लग रहा गंभीर आरोप –
झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद ने सीएमओ आफिस में तैनात बाबू दीपक श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाकर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वहीं इस संबंध में बाबू दीपक श्रीवास्तव का पक्ष रखने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि आज का समय जो चल रहा है कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से जो नोडल है वहीं घूम रहे हैं।
वर्जन –
रामदुलार बिंद का सीएमओ आफिस में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है मामले की जांच कराकर गलत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पूरे मामले की जांच करायी जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी – डॉ देश दीपक पाल, सीएमओ गाजीपुर
- Advertisement -
- Advertisement -