Chandauli : सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और भड़ास निकाला। अंत में 19 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौपा और चेतावनी दिया कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अगला आंदोलन उग्र होगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है।
इस दौरान राम नगीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन तत्काल लागू करें जिससे सेवा निवृत्त कर्मचारी को राहत मिल सके। पुरानी पेंशन को बंद करके सरकार ने अच्छा काम नहीं किया है।जबकि पांच वर्ष के पूर्व विधायकों और सांसदों को पेंशन की व्यवस्था है तो सेवानिवृत कर्मचारियों को क्यों नहीं। इस दौरान पेंशनरों ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के साथ-साथ कैशलेस व्यवस्था भी सरकार को तत्काल करना चाहिए,ताकि कर्मचारी के बीमार होने पर उसका इलाज हो सके। इसके लिए पेंशन धारकों को स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किया जाए। किसी भी दशा में प्रमाण पत्र देने की कोई शर्त ना रखा जाए और उसे तत्काल हटाया जाए। इस दौरान कैलाशपति सिंह, मनीष चंद्र, नागेंद्र सिंह, राम अवतार यादव,विद्याभूषण मौर्य, त्रिभुवन नारायण, राम सूरत राम, शिव बच्चन सिंह, हरिद्वार सिंह, रामकवाल आदि उपस्थित रहे।