Chandauli news : मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को सत्यम चिल्ड्रेन एकेडमी शहीदगांव में महिला सशक्तिकरण व स्वावलम्बन पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा पूजा राय को एक दिन के लिए धानापुर का थाना प्रभारी बनाया गया। जहां उन्होंने पक्ष-विपक्ष की सुनवाई करते हुए मामले के हल का आश्वासन दिया। वहीं छात्राओं को थाने के अभिलेखों, शस्त्रागार व महिला डेस्क की कार्रवाई से परिचित कराया गया।
सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि सरकार की मंशा के तहत मिशन शक्ति का आयोजन कर छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकारों व सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्हें घरेलू हिंसा व प्रताड़ना का प्रतिकार व अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए। गोष्ठी के बाद छात्राओं को धानापुर थाने का भ्रमण कराते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। वहीं छात्रा पूजा राय को प्रभारी की कुर्सी सौंपी गई। कुर्सी सम्हालते ही पूजा ने महराई में मारपीट की घटना में पक्ष व विपक्ष की सुनवाई करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूजा ने बताया कि थाना प्रभारी के तौर पर जनसुनवाई करना अविस्मरणीय रहा। साथ ही पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से रूबरू होने का सुनहरा मौका मिला। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्र में मिशन शक्ति का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह व अंजू सहित अन्य उपस्थित थे।