IRFC, RNVL Share Price: भारतीय रलवे वित्त निगम (IRFC) के शेयर कीमतों में लगातार उधर चढ़ाव देखा जा रहा है। बीते मंगलवार को रेलवे के इन दोनों शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर IRFC अपने उच्च स्तर 146.96 रुपए तक पहुंचा। आखिर 2 महीनों में यह शेयर काफी गिर गया।
वहीं बीते कारोबारी दिन में RNVL के शेयरों 4 प्रतिशत वृद्धि आई है। NSE पर स्टाॅक ने 17.05 रुपए की बढ़त के साथ 433.25 रुपए पर कारोबार किया था। पिछले पांच दिनों में इसमें 1.78% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इसे भी पढ़ें: Ireda Share Price: हरे निशान पर कारोबार कर रहा मल्टीबैगर शेयर इरेडा
रेलवे के इस पीएसयू स्टॉक ने बीते 52-सप्ताह में उच्चतम स्तर 229.00 रुपये तक पहुंचा है। इस स्टॉक में अब तक लगभग 36 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं न्यूनतम स्तर 74.15 तक गिर गया था। वहीं रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरएनवीएल) के 52 सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो यह 647.00 के उच्चतम स्तर तक चढा तथा निम्नतम 162.10 तक गिरावट देखने को मिली।