spot_img
spot_img
12.1 C
New York

IREDA Share Price: 0.59% की बढ़ोतरी के साथ 188.63 रुपए पर पहुंचा, Suzlon Energy भी चढ़ा

Published:

IREDA and Suzlon Energy Share Price Today: निवेशकों की सबसे पहली पसंद भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयर में बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 0.59 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसके एक शेयर की कीमत 19 नवंबर, 2024 को शाम 3.30 मिनट तक 188.63 रुपए प्रति शेयर रही। वहीं सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने बीते कल अच्छा प्रदर्शन किया।

सुबह बाजार खुलते ही IREDA की शुरुआत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹187.65 से खुलकर अपने उच्चतम 193.34 रुपए के स्तर तक पहुंचा। वहीं कल का निम्नतम स्तर 187.65 रुपए रहा। IREDA ने 52-सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर 310 रुपए को छुआ है वहीं एक बार 52 रुपए के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया था।

इसे भी पढ़ें: IRFC, RVNL Share Price: कंपनी के शेयर कीमतों में आया बड़ा बदलाव

मल्टीबैगर स्टाक Suzlon Energy का शेयर प्राइस मंगलवार को 4.97% फीसदी चढ़ा। सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में कल काफी मुनाफा हुआ। पिछले 52 सप्ताह के आंकड़ों की गणना करने पर मालूम पड़ता है कि सुजलॉन में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन 12 सितंबर, 2024 को इसने 86.04 रुपये उच्चतम स्तर को छुआ था जिसने निवेशकों के लिए भविष्य की उम्मीद जगा दी।

- Advertisement -
Deepak Panwar
Deepak Panwar
पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय