Android 16 features: स्मार्टफोन मार्केट का किंग एंड्रायड ने अपना Android 16 वर्जन का प्रिव्यू लांच कर दिया है। गूगल ने बुधवार को स्नीक पीक जारी किया है। जिससे मालूम पड़ता है यह आईफोन यूजर्स को अपना दीवाना बना देगा। हालांकि यह वर्जन अभी एप डेवलपर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं और जल्द ही इसका अपडेट सभी स्मार्टफोन में आ जाएगा।
गूगल का दावा है कि इस वर्जन के लांच होने के बाद स्मार्टफोन में सभी एप्लिकेशन बड़ी ही स्मूद और बिना दिक्कत के चल सकेंगी। इसे 2025 तक सभी स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अपडेट के बाद ना केवल एप बल्कि मल्टीटास्किंग और गेमिंग अनुभव भी इंप्रूव होगा।
फिलहाल जो गूगल ने ऐंड्रॉयड 16 का डेवलपर प्रिव्यू वर्जन (android 16 devloper preview version) मार्केट में लॉन्च किया है जिसे केवल एंड्रायड एप डेवलपर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इस अपडेट के पीछे गूगल का मकसद एंड्रायड उपयोगकर्ताओं के डाटा की सिक्योरिटी और शानदार अनुभव प्रदान करना है। इस मामले में आइफोन सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है लेकिन अब गूगल में यह फीचर्स आने के बाद लोगों का रुझान इस और बढ़ सकता है।
गूगल ने ऐंड्रॉयड 16 में कई बदलाव किए हैं साथ ही कई नए फीचर्स जैसे एंबेडेड फोटो पिकर, हेल्थ रिकॉर्ड्स एक्सेस, प्राइवेसी सेंडबाॅक्स सहित आदि। अगर आप एप डेवलपर है तो इसे इस्तेमाल करने के लिए एंड्रायड डेवलपर्स की वेबसाइट पर जाकर डेस्कटॉप पर सिस्टम इमेज़ को डाउनलोड करके एंड्रायड स्टूडियो से कनेक्ट करें।
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…
Adani News: भारतीय उद्योगपति और सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अड़ानी पर…
दिल्ली मौसम अपडेट: उत्तर भारत में भी सर्दियां दस्तक दे चुकी है। मौसम विभाग ने…
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में रामा बिंद की हत्या कर शव धान के…