वर्ष 2020 कोरोना कोरोना की रट लगते लगाते बीत गया अब नव वर्ष 2021 में शासन द्वारा कई बड़े बदलाव किये गये है जो आज से ही लागू हो जायेंगे |अब नये साल की नई उम्मिद्दो के साथ इन बदलाव के बारे में जानना बेहद जरूरी है |आपको बता दें की UPI ट्रांस्जेक्सन से लेकर चेक पेमेंट सिस्टम तक एवं Whatsapp के कई ऑपरेटिंग सिस्टम तक बंद होने जा रहे है | आइये जानते है नये साल में क्या क्या बदलाव होने वाले हैं
50,000 से ज्यादा का चेक है तो दोबारा कन्फर्मेशन है जरूरी
आपको बता दें की यदि आप 50 से अधिक का चेक भरते है तो आपको अब कुछ जानकारियों को दोबारा कंफ़र्म कराना होगा हालाँकि अकाउंट होल्डर्स को यह भी सहूलियत दी गयी है की वो इस सर्विस को लेने से इनकार भी कर सकते सकते हैं |
थर्ड पार्टी ऐप की UPI सर्विस पर 30% कैप लगाने का फैसला
अमेज़न पे,गूगल पे और फ़ोन पे उसेर्स को अब UPI ट्रांस्जेक्सन करना महंगा हो सकता है ऐसा इसलिए किया गया है की भविष्य में किसी एक ऐप की मोनोपोली न बने हालंकि Paytm इसके दायरे से बाहर है |
कुछ चुनिन्दा मोबाइल पर Whatsapp होगा बंद
विदित हो की एंड्राइड OS 4.0.3 और iOS 9 से निचे के सभी आपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन में Whatsapp बंद होंगे यही नही Kai OS 2.5.1 से निचे वाले आपरेटिंग सिस्टम में भी बंद हो जायेगा यह आपरेटिंग सिस्टम जिओफोन और जिओफोन 2 में है |
बोतल बंद पानी में कैल्शियम और मैग्निशियम देना जरूरी
बोतल बंद पानी में 20 mg कैल्शियम और 10mg मैग्निशियम देना जरुरी है| बताया जाता है की FASSAI ने कहा है की ये दोनों ही मिनरल्स सेहत के लिए अछे होते है |
कार,बाइक खरीदना होगा महंगा
ऑटो कंपनिया कई मॉडल पर 5% तक कीमत बढाने जा रही है |क्योंकि BS-4 की जगह BS-6 नॉर्म्स की वजह से इनपुट कास्ट बढ़ा है इस वजह से टू-व्हीलर्स कंपनिया भी बाइक और स्कूटर की कीमतें बढ़ा रही है |
अब लैंडलाइन से मोबाइल पर फ़ोन लगाने से पहले लगाना होगा जीरो ‘0’
यह फैसला ज्यादातर मोबाइल नंबर किसी न किसी को अलॉट होने के चलते लिया गया है इससे टेलिकॉम कंपनिया 255 करोड़ नये नंबर तैयार कर सकेंगी |