जौनपुर।जिले में जिला अस्पताल समेत चार चिकित्सालयों में कोरोना का टीका करण का कार्य शुरू हो गया है, जिला अस्पताल में सबसे पहले सफाई कर्मी को वैक्सीन लगाया गया, उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कोविड की सुई लगी, इस दरम्यान भारी गहमा गहमी रही।
पहला टीका लगवाने वाला सफाई कर्मचारी शकील अहमद ने बताया मुझे टीका लग गया है अब कोई दिक्कत नही है, यह सुई हम लोगो को आज टिका लग गया, अब सही है, सबको सुई लगनी चाहिए, कोरोना काल मे बहुत दिक्कत हुई थी।
दूसरे नम्बर पर कोरोना की वैक्सीन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शर्मा को लगाया गया, टीका लगने के बाद डॉ शर्मा ने बताया कि मुझे टीका लगने के बाद कोई दिक्कत नही है, किसी को भी दिक्कत नही होगी,
valerian This plants rhizomes and roots are used to treat sleeping disorders nervousness anxiety restlessness irritable bowel syndrome and other ailments. [url=https://oscialipop.com]order cialis[/url] They can come from inside of you motivation or selfregulation. Kicqip cialis 5mg best price Cephalexin Diarreah Tgyqek https://oscialipop.com – Cialis At the beginning of this century however it was shown that wave concepts alone do not explain completely the properties of light.