मिर्जापुर| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी त्यौहार होली के रंग को बदरंग होने से बचाने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के अड्डों को पुलिस ने तहस नहस करना शुरू कर दिया है। कार्रवाई से शराब कारोबारियों में खलबली मची रही।आज आबकारी एवम् पुलिस थाना- चुनार, जनपद -मीरजापुर के द्वारा ग्राम-बांग्ला देवरिया एवम् थाना क्षेत्र केअंतर्गत आने वाले ईट भट्ठों पर दविश दी गई। दविश के दौरान तीन अभियोगआबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया, तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही पांच सौ किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।