- राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने डीएम को पत्र लिख जतायी आपत्ति।
- मस्जिद में लाउड स्पीकर से अजान को लेकर राज्यमंत्री ने जताया एतराज।
- लाउड स्पीकर से अजान के चलते शोर और ध्वनि प्रदूषण पर उठाया एतराज।
- लोगो की दिनचर्या,पठन पाठन शोर के चलते प्रभावित होने की कही बात।
बलिया(Ballia) | राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने डीएम को पत्र लिख मस्जिद में लाउड स्पीकर से अजान देने को लेकर आपत्ति जताई है जी हाँ आपको बता दें की मंत्री ने अपनी पत्रक में यह कहा है कि बलिया के मस्जिदों में नमाज के दौरान अजान व दिनभर लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक प्रचार प्रसार मस्जिद निर्माण हेतु चंदा एकत्र करने एवं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है| जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं बच्चों वृद्ध वह बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा जन सामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है
उन्होंने आगे अपने पत्रक में कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा थाना कोतवाली बलिया के समीप अनेक शिक्षण संस्थान स्थित है जिनमें सेंट जोसेफ महर्षि विद्या मंदिर सतीश चंद्र महाविद्यालय आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है मस्जिद में पांचों वक्त नमाज की अजान तथा सारा दिन अन्य सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं जिससे होने वाले शोर के कारण मेरे योग ध्यान पूजा पाठ तथा शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है|
Tcpsrj [url=https://bestadalafil.com/]cialis for sale in usa[/url] Dscfsc cheap cialis Cialis Nabp Certified Online Pharmacy levitra prix discount Kwytgi https://bestadalafil.com/ – cialis 20mg price