करोना कॉल मैं वैज्ञानिक तकनीकी के अलावा लोग दैवीय आपदा मानकर पूजा पाठ में भी विश्वास कर रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह काली पूजा,श्री कृष्ण पूजा के साथ ही पीपल व नीम के पेड़ में पानी देने का सिलसिला शुरू किया है।
इसके तहत रविवार को अलीनगर वार्ड नंबर 16 काली मंदिर परिसर में श्री कृष्ण पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जहां पूरा परिसर महिलाओं व पुरुषों से भरा हुआ था। इसमें बकायदा अलीनगर निवासी भगत सुरजू यादव ने श्री कृष्ण पूजा (कराह) दिया। इन्होंने इसे दैविय शक्ति बताते हुए पूजा पाठ कर लोगों से रूठे भगवान को मनाने की अपील की। बताया कि दैवीय आपदा के संकट से हमेशा लोगों को जूझना पड़ता है ।लेकिन इसके लिए इन्हें मनाने का एकमात्र रास्ता पूजा पाठ करना है। इस मौके पर आयोजक सरजून यादव, वीरेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव, चंदन पहलवान,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
दैवीय आपदा मानकर शुरू किया पूजा-पाठ।
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]