अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अकोढ्वा थाना बबुरी, चंदौली की “गुडिया” की अत्यंत रहस्यमय मौत के मामले में गुडिया की लाश निकलवा कर उसका पोस्ट मोर्टेम करवाने तथा मामले में एफआईआर दर्ज करवाए जाने की मांग की है.
एडीजी ज़ोन वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि पहले गुडिया के 12 जून 2021 की सुबह अपने गाँव से निकल कर सुकृत क्षेत्र, सोनभद्र में बदहवास पाए जाने तथा सुकृत पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय, सोनभद्र में भर्ती कराये जाने तथा अस्पताल के डेथ सर्टिफिकेट के अनुसार मृत्यु का कारण जहर होने की बात बताई गयी थी.
बाद में सुकृत चौकी इंचार्ज तथा रोबर्ट्सगंज इंस्पेक्टर ने साफ कह दिया कि उनके क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई.
अमिताभ तथा नूतन ने कहा है कि इन विरोधाभाषी बातों तथा लाश का पंचनामा एवं पोस्ट मोर्टेम नहीं कराने से साफ़ है कि मामले में भारी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने सीओ चकिया की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. साथ ही उन्होंने गुडिया की एक चाची का बयान भी प्रस्तुत किया है जिसमे वे गुडिया के शव के विभिन्न भागों में भूसा लगे होने तथा रक्त प्रवाह की बात कही है.
उन्होंने इन तथ्यों के आधार पर नरायनपुर (मीरजापुर) में पत्थर से दबाये गए गुडिया के शरीर को गोताखोरों की मदद से निकलवा कर उसका पंचनामा व पोस्ट मोर्टेम करवाने तथा गुडिया के परिवार से प्रार्थनापत्र प्राप्त कर अथवा उनके द्वारा प्रार्थनापत्र नहीं देने की स्थिति में अमिताभ तथा नूतन के प्रार्थनापत्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही मामले में आधिकारिक लापरवाही एवं कदाचार के संबंध में कार्यवाही की भी मांग की है.