मीरज़ापुर। बुधवार के दिन जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर एक नाव गंगा नदी में समाहित हो गई।जिससे नाव में सवार 12 लोग गंगा नदी में डूबने लगे। कोशिस कर 6 को बचाया जा सका, वहीं छह लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलास जारी है।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर बुधवार को गंगा नदी पार करते समय एक नाव अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गया। घटना में नाव में 12 लोग सवार थे। 12 लोगों में 6 लोगों को बचाया जा चुका है, वहीं 6 लोग अभी भी लापता है। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पुलिस बल के साथ मौजूद है । स्थानीय गोताखोर एवं नाविकों की मदद से डूबे हुए 06 लोगो की तलाश/खोजबीन की जा रही है। डूबे हुए लोग रांची के बताए जा रहे है जो कि दर्शन हेतु विंध्याचल धाम आये हुए थे।
यह भी पढ़ें:चन्दौली:पत्नी को मौत की नींद सुला पति पहुँच गया थाने,कहा मैंने की है हत्या,मचा हड़कंप