अलीनगर थाना क्षेत्र के राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा में वेरीफिकेशन नहीं होने पर परीक्षा प्रवेश पत्र जारी नहीं हो पाया। जिससे विद्यालय के तीन छात्र परीक्षा से वंचित हो गए। इससे आक्रोशित वेल्डर के 8,कोपा के4 व ड्राफ्टसमैन मैकेनिक के एक छात्र ने मंगलवार को परीक्षा छोड़ विद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए।राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा के तीन परीक्षार्थियों का एनसीवीटी एमआईएस पर वेरीफिकेशन नहीं हो पाया था। जिसके कारण परीक्षार्थी अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के वेल्डर व कोपा के तीन छात्र परीक्षा से वंचित हो गए ।इससे आक्रोशित इस ट्रेड के सभी छात्रों ने परीक्षा छोड़कर मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में धरने पर बैठकर इन छात्रों का भी परीक्षा कराने की मांग करने लगे। हालांकि शाम को प्रधानाचार्य के समझाने बुझाने व परीक्षा कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। इस संबंध में प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने बताया कि इन छात्रों की लापरवाही से पोर्टल पर वेरीफिकेशन नहीं हो पाया था। जिससे इन छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ। हालांकि जो छात्र परीक्षा से वंचित हो गए हैं। उसके लिए संयुक्त निदेशक राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज उत्तर प्रदेश लखनऊ को छात्रों के भविष्य को देखते हुए दोबारा परीक्षा कराने के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं इसमें तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर तीन दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। धरना में मुख्य रूप से नंदलाल यादव,अंतमेंस्वर कुमार, वगीश मोहन,रुचि मौर्य, अखिलेश ,सौरभ, प्रदीप, धनंजय ,मिथिलेश,अमित आदि छात्र शामिल रहे।