चन्दौली : शुक्रवार को दीनदयाल नगर विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित बिंदपुरवा में 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से लघु सेतु एवम पहुँच मार्ग का लोकर्पण और ग्राम नगई में 30 लाख की लागत से ग्राम नगई में मार्ग नियामताबाद के सिकन्दरपुर रतराव में मार्ग का लागत 64.6 लाख रुपये ग्राम परोरवा में 49 लाख रुपये एवम भिसौड़ी ग्राम में 81 लाख रुपये से मार्ग का शिलान्यास विधायक एवम व्यापार मंडल की अध्यक्ष साधना सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया




विधायक साधना सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। दीनदयाल नगर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। विधायक ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
भाजपा सरकार में इस पुल के निर्माण से स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित है।