Sakaldiha Assembly : आज हम बात करेंगे जनपद चन्दौली के विधानसभा सकलडीहा की जहा की सियासी उठापटक इस वक्त जोरों पर है जी हा ये वही सीट है जहाँ अब तक कमल नही खिल पाया है अगर हम पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो सूर्यमुनि तिवारी को यहाँ से हार मिली मगर हार के बावजूद भी उन्होंने सकलडीहा के लोगों को अपनाया और कर्मभूमि मानकर लगातार जनता की सेवा में लगे रहे वही डॉ कृष्णानंद पांडेय भी अपनी दावेदारी मजबूती के साथ कर रहे और प्रचार प्रसार में लगे रहे वहीं विधानसभा में जातिगत वोट की बात करें यादव मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है ऐसे में बीजेपी से टिकट माँग रहे पूर्व सांसद व मंत्री कैलाश नाथ यादव के वेटे विवेक यादव की स्थिति भी मजबूत देखी जा रही थी
अगर बात करें भाजपा नेता अरविंद पांडेय की तो स्थानीय होने के कारण यहाँ के लोगो का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा था पांडेय द्वारा हाल ही में निकाली गयी परिवर्तन की पदयात्रा में भी लोगों का हुजूम देखने को मिला.दूसरी तरफ इसी सीट से दावेदारी कर रहे योगेन्द्र ओझा भी जबरदस्त जनसंपर्क कर मजबूती से टिकट की मांग कर रहे है




भाजपा खुद लड़ाएगी अपना प्रत्याशी या गठबंधन के खाते में जाएगी सीट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी द्वारा यह सीट गठबंधन को देने की बात कही जा रही थी ऐसे में दावेदारी कर रहे भाजपा नेता कहीं न कहीं संगठन के प्रति असंतोष जाहिर करते दिख रहे है।
इसी बात को लेकर लोगो मे चर्चाएं भी जोरों पर है तरह तरह की बाते भी सामने आई जिसमे कहा जा रहा था कि विधानसभा में कमल खिलाने को लेकर जी तोड़ मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर गठबंधन के खाते में सीट देने से भाजपा को इसका खामियाजा भी आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है बाते यह भी कही जा रही रही थी कि इससे मूल वोटरों में भी भटकाव देखे जाने की संभावना है।
भाजपा नेता ने शीर्ष नेतृत्व को भेजा पत्रक,की अपील
सकलडीहा विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता एडवोकेट विवेक यादव ने एक पत्र के जरिये संघठन से यह बातें भी साझा की जिसमे स्पष्ट रूप से यह उल्लेखित किया गया था कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की वर्तमान उपलब्धियों एवं 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के बीच एवं नेताओं व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सकलडीहा 381 विधानसभा की जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार हैं एवं भारतीय जनता पार्टी स्वयं सीट जीतने में सक्षम है साथ ही सिर्फ नेतृत्व से अपील किया यह सीट किसी अन्य दल को देखकर वह इस सीट पर अपना प्रत्याशी लड़ाए




सकलडीहा की जनता का क्या है मूड
इसी बात की जानकारी हेतु जब VC KHABAR की टीम विधानसभा में पहुच लोगो की राय जानने की कोशिस की तो चौका देने वाली बात भी सामने आई।
यहाँ की जनता डबल इंजन की सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखी साथ ही बताया कि भाजपा का मूल कार्यकर्ता ही कमल खिलाने की करामात दिखा सकता है.यदि शीर्ष नेतृत्व गठबंधन को यह सीट देता है और किसी नए चेहरे को तरजीह मिलती है तो यह सीट को फतह करना दिन के सपने से ज्यादा कुछ भी नही।
Up election, up election 2022 ,sakaldiha assembly, bjp up, chandauli news political news
Sakaldiha Assembly सकलड ह म क सक सर ब ज प द ग सरद र is a difficult theme which is delegated to https://blackhatseo.win/