ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के धनेठा परसदा खड़ंजा मार्ग पर बिहार के चार शातिर अपराधियों को स्कार्पियो वाहन में दस पेंटी देशी शराब एवं अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष बागीश बिक़म सिंह,चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी एवं, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल सतेन्द्र यादव एवं हमराहियों के साथ अपराधियों की तलाश में भ़मणशील थे।इसी बीच धनेठा परसदा खड़ंजा मार्ग पर एक सांदिग्ध स्कार्पियों को देखकर रूकने का इशारा किया। तलाशी लेने पर गाड़ी में 10 पेंटी देशी शराब के साथ चार लोग बैठे मिले।जिनकी तलाशी लेने पर अमीरचंद राम निवासी गा़म खलासी मुहल्ला थाना टाउन जनपद बक्सर बिहार के पास 315 बोर का तमंचा वह दो जिन्दा कारतूस,अजय यादव निवासी नयी बाजार मठिया रोड थाना टाउन जिला बक्सर के पास एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस, हिमांशु चौधरी निवासी गा़म होरा थाना मुफ्सिल जिला बक्सर, बिहार के पास एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एवं कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू निवासी गोपालपुर चकिया थाना मुफ्सिल के पास एक अदद तमंचा 12 बोर एवं पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चारों युवकों पर बिहार पुलिस में हत्या के प़याश,लूट सहित स्थानीय थाने में 6 से 7 अपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार सभी को वांछित धाराओं सहित आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जबकि बरामद स्कार्पियो वाहन को सीज कर दिया गया है