गाजीपुर।भांवरकोल थाना अंतर्गत मच्छटी चौंकी पर आज 26 जनवरी 73वें गणतंत्र दिवस पर ध्वाजारोहण किया गया मच्छटी चौंकी इंचार्ज ओमकार तिवारी के साथ कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सतेन्द्र यादव, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे वर्तमान चौंकी इंचार्ज ओमकार तिवारी ने बताया कि मच्छटी चौंकी का सुंदरीकरण कुछ दिन पूर्व कराया गया जिसमें आस पास के सम्मानित लोगों से भी सहयोग मिला चौंकी इंचार्ज ओमकार तिवारी ने बताया कि हमारा पुरा प्रयास है कि इससे भी अधिक बेहतर बनाये चौंकी प्रभारी जनसमस्याओं के निस्तारण के मामले में काफी चर्चित हैं



