गाजीपुर-भांवरकोल थानाक्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर भरौली मार्ग पर आज 31जनवरी की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रक चालक की लापरवाही से एक स्कूटी सवार की पीछे से टक्कर मारने के कारण मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर निवासी कार्तिकेय सिंह पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष अपनी स्कूटी से अपने पैतृक निवास कुंडेसर जा रहे थे। जब वह गौसपुर होटल के पास से गुजर रहे थे कि अचानक इनके पीछे तेजी से आ रही एक ट्रक ने स्कूटी सवार को जोर से टक्कर मारी। जिससे स्कूटी सवार दूर जा गिरा और उसे बहुत ही गंभीर चोट आई ।स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। सूचना पाकर प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा तत्काल मौके पर रवाना हो गए और वहां उन्होंने घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय भेजा जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।बताते चलें कि मृतक का परिवार गाजीपुर में रहता है और मृतक इलाहाबाद में कहीं पठन-पाठन का कार्य करता था उसका एक छोटा बेटा भी है। वह गाजीपुर से अपने पुश्तैनी मकान कुंडेसर पर अपने परिजनों से मिलने के लिए स्कूटी से जा रहा था। थाना प्रभारी ने तत्काल ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक को कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया ।मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है। मृतक का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



