गाजीपुर। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तमलपुरा गांव में बंद मकान में मकान मालिक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक गाजीपुर राम बदन सिंह मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तमलपुरा गांव निवासी अक्षय लाल निषाद उम्र लगभग 65 वर्ष के 2 पुत्र हैं जो दिल्ली में नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी मायके चली गई थी। अच्छा लाल घर पर अकेले रहते थे। सोमवार की सुबह जब दूध वाला दूध देने के लिए अच्छे लाल के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा बंद था। उसने काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आया। इस पर उसने पास पड़ोस के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन भी दूध देने के लिए आया था। और दरवाजा नहीं खुला और आज भी दरवाजा बंद है। लोगों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान राजेश राय सहित अन्य लोगों को दी। इस पर कुछ लोग सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किए तो उनके होश उड़ गए अच्छेलाल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना को पर्दाफाश करने का एस एच ओ को निर्देश दिया।


जरूर पढ़े