वराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मे टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
वाराणसी।रोहनिया
सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्गीय प्रेमा देवी की स्मृति मे जगतपुर मे अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमे एमटीसीए क्रिकेट अकेडमी पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 30 ओवर मे 3 विकेट के नुकशान पे 295 रन बनाई एमटीसीए के तरफ से कृष्णा ने 155 रन की शानदार परी खेली जवाब मे जय पब्लिक क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 181 रन पे आल आउट हो गयी। एमटीसीए ने ये मैच 115 रनो से जीत लिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि अपना दल (एस) पार्टी के प्रदेश उपाध्याक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगतपुर इंटर कालेज के प्रिंसपल विपिन चंद्र राय, विशिष्ट अथिति जमाल अक्तर, जगतपुर क्रिकेट अकेडेमी के कोच अजीत सिंह, जीपीएल के सचिव निखिल सिंह, राज मिश्रा, विशाल सिंह के साथ आदि लोग मौजूद थे।



