चन्दौली के डॉ विनोद कुमार बिंद को सपा ने भदोही जनपद के ज्ञानपुर सीट से दिया टिकट
Up Chunav 2022 : मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी द्वारा जारी विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट में चकिया विधानसभा सीट से जितेंद्र कुमार पर भरोसा जताया है वही जिले के मशहूर डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को भदोही जनपद के ज्ञानपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया जिससे दोनों ही नेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
आपको बता दें चकिया विधानसभा के कद्दावर नेताओं में शुमार बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंच कर हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा था और तब से ही वो विधानसभा को लेकर अपनी हलचल तेज कर दी थी हालांकि अभी तक भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है भाजपा से दावेदारी कर रहे नेताओं की भी लंबी लिस्ट है
भाजपा किस नाम पर मुहर लगाती है यह देखना दिलचस्प होगा चूंकि जितेंद्र कुमार के सपा से टिकट मिलने पर चकिया विधानसभा की लड़ाई जबर्दस्त मानी जा रही है ।
Up chunav election 2022, chakiya assembly, jitendra kumar, bjp candidate, chakiya news, chandauli news, samajwadi party candidate list, high court advocate list