गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए यातायात प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने 83 चालान करके तीन हजार शमन शुल्क वसूली किया।
यातायात प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लागातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज लंका,रौजा,भुतहियाटाड वह कचहरी तिराहा पर चलाया गया। एवं लोगों को नतीहत दिया गया


जरूर पढ़े