सैदपुर,गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत औड़िहार पेट्रोल पंप के पास वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जनपद स्थित मर्चरी हाउस में भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
चौबेपुर थाना क्षेत्र की रमत्तीपर पचराव गांव निवासी प्रमोद शर्मा (38) पुत्र स्वर्गीय राम किशुन शर्मा मंगलवार की शाम अपनी बहन को सैदपुर क्षेत्र स्थित से सेहमलपुर गांव उसके ससुराल छोड़ के वापस लौट रहा था। इस दौरान उसकी सैलून में काम करने वाला कारीगर सोहेल भी उसके साथ था। क्षेत्र के औड़िहार स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक किनारे खड़ी कर प्रमोद बाथरूम के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर वाहन युवक को रौंदते हुए निकल गयी। घटना में मौके पर ही प्रमोद की मौत हो गई।