चंदौली : जिले के नंवीन मंडी समिति में दस मार्च को सुबह आठ बजे से चार विधानसभाओं की मतगणना आरंभ होगी। इसकी तैयारियों और गणना अभिकर्ता बनाने के लिए मंगलवार को नवीन मंडी परिसर में बैठक हुई। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को नियम और शर्तों के बारे में जानकारी दी। इस बाबत जॉइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि गणना के लिए किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं होगा।
प्रत्याशी प्रत्येक टेबल पर रख सकते हैं अपना एजेंट
जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में दस मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। इसके लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरओ का एक अतिरिक्त टेबल लगाया जाएगा। प्रत्याशियों को मतगणना के लिए अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन करना होगा। उन्हें मंगलवार को शाम पांच बजे तक मतगणना एजेंट की सूची आरओ के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद एजेंट को पास जारी किए जाएंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने कहा कि विधानसभा के मतों की गणना के लिए लगाए गए प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी अपना एक एजेंट नियुक्त कर सकता है। मतगणना के लिए सुबह आठ बजे ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालकर सील खोली जाएगी। इस दौरान पारदर्शिता के लिए अभिकर्ता मौजूद रह सकते हैं।




स्ट्रांग रुम के बाहर केंद्रीय सुरक्षा के जवान तैनात
नवीन मंडी में चार विधानसभाओं की ईवीएम को स्ट्रांग रुम में रखा गया है। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के जिम्मे है। स्ट्रांग रुम के बाहर मोर्चा बनाकर पूरी तरह से मुस्तैद है।