गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के एन एच 31 के रसूलपुर हनुमान मंदिर के समीप तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे पिकप लदे वाहन पर कुल 11 राशि जानवरों के साथ दो तस्करों को दो अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। बताया जाता है कि बुधवार को भोर में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ,चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी मय फोर्स क्षेत्र में आरोपियों सादिग्ध ब्यक्तियों की तलाश में भ्रमणशील थे।इसी बीच बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक महिन्द्रा पिकप जिस पर पिले रंग का तिरपाल बंधा है। जो एक्सप्रेस के रास्ते पशुओं को तस्करी के जरिए बिहार जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने समय रहते थानाक्षेत्र के एन एच 31 पर रसूलपुर हनुमान मंदिर के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।इसी बीच भांवरकोल की ओर से एक पिकप पीला तिरपाल बांधे पहुंची तो पुलिस ने उसे इशारे से रूकवाया। जिसमें मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पिकप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तीन राशी जानवर मरा एवं दो राशि बेहोश एवं छ; अन्य पशु मिले। तस्करों की तलाशी लेने पर दोनों के पास एक एक 315 बोर अवैध तमंचा एवं चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार पशु तस्करों में सलाहुद्दीन अंन्सारी एवं अशरफ नट ग्राम निजामुद्दीनपुर चौरा थाना दुल्लहपुर के रहने वाले हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में लिप्त वाहन स्वामी खालिक एवं एक अन्य तस्करों के साथी सोनू नट के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर तलाश जारी है। उन्होंने बताया गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पूर्व में भी मामला पंजीकृत हैं। गिरफ्तार तस्करों को गोवध अधिनियम एवं ,25 आर्म्स एक्ट आदि वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वागीश विक्रम सिंह,चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी का0अम्बुज मिश्रा, आकाश सिंह, राजेश भारतीय,नितेश कुमार आदि शामिल रहे।