जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पतहना स्थित गांव के अखिलेश यादव ने सीएसआईआर जूनियर रिसर्च फेलोशिप यूजीसी नेट जून 2021 पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। अखिलेश ने देश में 81 वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने केमिस्ट्री विषय में यह परीक्षा पास की है।
अखिलेश को अब सीएसआईआर की ओर से पीएचडी करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। वे यूनिवर्सिटी और कॉलेज काडर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सेवाएं देने के लिए पात्र हो गए हैं। अखिलेश ने कहा कि सपने साकार करने के लिए आपको प्रतिबद्ध होना पड़ता है। समर्पण के बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है।
वे रोजाना नौ से दस घंटे पढ़ाई करती थे। इलाहाबाद से एमएससी केमिस्ट्री और इसके बाद वर्ष 2020 ही सितंबर में बीएचयू से पीएचडी कर रहे है। शुरुआती पढ़ाई मो हसन से किया। इसके बाद टीडी कॉलेज से बीएसएसी किया। अखिलेश शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं।
बेहद साधारण परिवार से संबंध रखने वाले अखिलेश के पिता रामआशीष यादव गांव में ही रहकर खेती करते हैं। ब रामआशीष यादव ने बताया कि बेटे की कामयाबी पर वे बेहद खुश हैं। माता शारदा देवी ने बताया की वो बेटे के चयन से वो बहुत खुश हैं।



