



जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पांच जनपद में कुल 491 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर व हंडिया प्रयागराज के 971 महाविद्यालय पंजीकृत हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या चार लाख 93 हजार है। छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए पांच जनपद में कुल 714 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे दिन परीक्षा तीन पालियों में हुई। प्रथम पाली में अरबी के 154 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में पत्रकारिता विषय में 183 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। तृतीय पाली बायोटेक्नोलाजी विषय में 154 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर के लिए चार-चार उड़ाका दल की टीम व जौनपुर और हंडिया प्रयागराज के लिए चार टीमें गठित की गई है। परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के लिए 16 टीमों का गठन किया गया है। दूसरे दिन की परीक्षा में विश्वविद्यालय कंट्रोल रूम को उड़ाका दल टीम ने एक भी नकलची के पकड़े जाने की जानकारी नहीं दी है।