राजातालाब थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे मेहदीगंज गेट के समीप ट्रेलर के चपेट में आने से बोलेरो के उड़े परखच्चे
छ लोग घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती उपचार शुरू।
वाराणसी (Varanasi)प्राप्त जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे चित्रकूट बांदा हाल पता इलाहाबाद थाना धूमनगंज निवासी मनोज यादव अपने परिवार व रिश्तेदार सहित सात लोगो को लेकर बोलेरो से काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे कि जैसे ही वह राजातालाब ओवरब्रिज के समीप मेहदीगंज गेट के सामने पहुँचे ही थे कि मिर्जामुराद के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आने से बोलेरो के जहाँ परखच्चे उड़ गए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
तो दूसरी तरफ उसमे सवार सात लोगो मे से छ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।वही घटना की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह मय पुलिस बल घटना स्थल पहुँचे और खून से लथपथ लोगो को एम्बुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजे जहाँ घायलों की इलाज चल रही है।
वही घटना के बाद घटना कारित करने वाले ट्रेलर को चालक लेकर भाग निकला।घायल में मनोज यादव 43 वर्ष,बबलू श्रीवास्तव 45 वर्ष सहित छ लोग रहे।वही इस बाबत चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह का कहना रहा कि दुर्घटना ग्रस्त गाडी को थाने भेजवा दी गयी है सभी घायलों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है तहरीर मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।